पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए CM रावत ने विशेषज्ञों के साथ किया विचार-विमर्श

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 01:11 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारधाम देवस्थानम परिषद के सलाहकार और पर्यटन विशेषज्ञों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विचार विमर्श किया।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार अश्विनी लोहानी और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी (फेथ) के महासचिव सुभाष गोयल के साथ विचार विमर्श किया। लोहानी ने उत्तराखंड पर्यटन को ब्राण्ड के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता बताई।
PunjabKesari
वहीं बोर्ड के सलाहकार ने राज्य की समृद्ध वाइल्ड लाइफ में भी पर्यटन की काफी सम्भावना बताई। जबकि गोयल ने कहा कि राज्य में हाई एंड टूरिज्म पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसमें पर्यटन उद्योग और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static