CM रावत ने पर्वतारोही दल ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल'' चोटी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 06:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को एक पर्वतारोही दल को ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल' चोटी की ओर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पर्वतारोही टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पर्वतारोही दलों द्वारा पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण, पॉलीथीन के प्रयोग न करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए, हमें इसके लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे।

बता दें कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) एवं एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान के तहत हर्षिल वैली में स्थित ‘हॉर्न ऑफ हर्षिल' चोटी को लगभग 5 से 6 दिन के भीतर फतह किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static