जहरीली शराब से मरने वाले मृतकों के आश्रितों को CM रावत ने दी 2-2 लाख की सहायता राशि

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 05:25 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में जहरीली शराब से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 24 तक पहुंच गई है। इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मृतकों के आश्रितों को सहायता राशि उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। 

गंभीर रूप से बीमार लोगों को दी 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि जहरीली शराब की घटना में राज्य के मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से बीमार लोगों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएम रावत ने कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की गई है। इसके साथ ही इस पर ज्वाइंट कमेटी बनाने का निर्णय लिया है।

दोषियों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई 
वहीं त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री का कोई भी मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Nitika