लंबे इंतजार के बाद आज पूरा होगा राम मंदिर निर्माण का सपना, CM रावत ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:30 AM (IST)

 

देहरादूनः 5 सदियों के लंबे इंतजार के बाद देश दुनिया के करोड़ों रामभक्तों का अयोध्या मेें भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू होने का सपना आज पूरा होने वाला है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा किः-
श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारुणं।।

उन्होंने आगे लिखा कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर दिव्य और भव्य श्रीराममन्दिर के भूमिपूजन कार्यक्रम की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

वहीं इससे पहले सीएन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा था कि करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े प्रभु श्रीराम के दिव्य और भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में करने जा रहे हैं। प्रभु श्रीराम का स्मरण कर 5 अगस्त शाम को अपने घरों में एक दीप अवश्य जलाएं। जयश्रीराम

बता दें कि तमाम विचार विमर्शों के बाद ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब से भूमि पूजन के लिए समय दिन में 12:44:08 से 12:44:40 बजे के बीच तय किया गया है। यह 32 सेकंड ही महत्वपूर्ण हैं जब प्रधानमंत्री इस अहम क्षण में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static