NCC स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM रावत, कैडेट्स को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 06:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून के घंघोड़ा कैंट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैपिंयनशिप, नौकायन स्पर्धा जीतने वाले कैडेटों और बैंड कम्पीटिशन में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट को सम्मानित किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पिछले साल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कार दिए। इसके साथ ही उन्होंने एनसीसी संकल्प पुस्तिका का भी विमोचन किया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि एनसीसी कैडेट्स ने पिछले साल कई कीर्तिमान रचे और पहली बार कैडेट्स को इस बार के 26 जनवरी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला।
PunjabKesari
वहीं त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी में एनसीसी की नई बटालियन की संस्तुति दी गई हैं। हम चाहते है कि सीमांत जिलों में एनसीसी की बटालियन हो ताकि वहां के लोगों में अनुशासन और देश भक्ति का जज्बा पैदा हो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static