19वें उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 का हुआ आगाज, CM रावत ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 05:49 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत आज देहरादून में 19वें उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 का आज आगाज हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, चैंपियनशिप के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन कोड में उतरकर मैच खेला और जीत हासिल की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का फिट इंडिया कार्यक्रम लोगों को फिट रहने का संदेश देता है। इसके साथ ही हर किसी को अपने स्वास्थ्य को लेकर समय निकालना चाहिए।
PunjabKesari
वहीं चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जयपुर स्थित चैंपियनशिप में खेलेंगे। बता दें कि चैंपियनशिप में राज्य के सभी 13 जिलों की टीमें भाग ले रही है। इसके साथ ही 3 दिवसीय टूर्नामेंट में लगभग 200 बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static