CM रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, दिल्ली-हल्द्वानी के बीच विशेष ट्रेन चलाने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली-हल्द्वानी के बीच विशेष ट्रेन और देहरादून-काठगोदाम के लिए सुबह के समय शताब्दी ट्रेन चलाने का अनुरोध किया।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने रूड़की-देवबंद परियोजना के शेष कार्यों का वित्त पोषण केंद्र सरकार से किए जाने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन को इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही कुमाऊं के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन सुगम बनाने में यह रेल लाइन लाइफ लाइन बन सकेगी 

सीएम ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से की मुलाकात 
वहीं सीएम ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की। सीएम ने शहरी विकास मंत्री से 2021 हरिद्वार महाकुंभ लिए 5 हजार करोड़ रुपए की वन टाईम ग्रान्ट स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही राज्य को स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिया जाने वाला केंद्रीय अंश 90 प्रतिशत करने का भी आग्रह किया।

 

Nitika