CM रावत की दिली इच्छा हुआ पूरी, धार्मिक नगरी अमृतसर पहुंचकर श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 11:35 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से पंजाब के अमृतसर के लिए शुरू हुई पहली हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही सीएम ने स्वयं भी हवाई सेवा से धार्मिक नगरी अमृतसर पहुंचकर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। 

हरिमंदिर साहिब में बर्तनों की सेवा कर खाया लंगर 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने हरिमंदिर साहिब में माथा टेककर बर्तनों की सेवा भी की। इसके साथ ही लंगर में खाना भी खाया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि उनकी बरसों पुरानी मुराद पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि वह इस पवित्र स्थान पर आए यहां पर श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करें। 

देहरादून से अमृतसर के लिए शुरू हुई पहली हवाई सेवा को दिखाई हरी झंडी 
वहीं सीएम ने कहा कि देहरादून से अमृतसर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। इससे घंटों का सफर केवल मिनटों का ही रह गया है। बता दें कि देहरादून से जयपुर, जम्मू और अमृतसर शहरों के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो चुकी है।


 

Nitika