दूसरे शाही स्नान के मौके पर प्रयागराज पहुंचे CM रावत, अखाड़ों को हरिद्वार कुंभ के लिए किया आमंत्रित

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 04:39 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को पौष पूर्णिमा पर दूसरे शाही स्नान के मौके पर संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले में 13 अखाड़ों के साधु संतों का आशीर्वाद लिया। 

कुंभ मेले में 13 अखाड़ों के साधु संतों का लिया आशीर्वाद 
के अनुसार, मुख्यमंत्री बम्होरी एयरपोर्ट से निकलकर सीधा बाघम्बरी गद्दी पहुंचे, जहां पर गद्दी के शिष्यों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मठ पहुंचकर साधु-संतों से मुलाकात करने के बाद जलपान किया। वहीं सीएम ने हरिद्वार में 2021 में आयोजित होने वाले कुंभ को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही कुंभ मेला 2021 को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर संतों से राय भी ली गई। इसके साथ ही सीएम ने सभी अखाड़ों को 2021 हरिद्वार कुंभ के लिए विधिवत रूप से आमंत्रित किया। 

सीएम कुंभ मेला क्षेत्र के लिए हुए रवाना 
बता दें कि संतों को माल्यार्पण कर निमंत्रण पत्र देने के बाद सीएम संतों के साथ कुंभ की भव्यता और दिव्यता देखने के लिए कुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव और हरिद्वार कुंभ मेले का उप मेला अधिकारी भी मौजूद हैं।

Nitika