CM रावत को मोबाइल पर मिली हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 02:54 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को उनके मोबाइल पर हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को उनके निजी मोबाइल फोन पर रविवार को एक युवक का फोन आया। उस कॉल को उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत ने उठाया। फोन पर दूसरी तरफ से एक युवक ने हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद अज्ञात युवक ने फोन काट दिया। इस घटना की सूचना प्रोटोकॉल अधिकारी ने देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी को दी।

वहीं मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि धमकी भरे फोन के बाद पुलिस के द्वारा हरकी पौड़ी की सुरक्षा बढ़ा दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static