PM मोदी से मिले CM रावत, हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर दी जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 05:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद वापस राजधानी देहरादून लौट आए हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि उन्होंने 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों की जानकारी पीएम मोदी को दे दी है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के सीमित संसाधनों और सीमांत क्षेत्र की विकास योजनाओं के लिए केन्द्र सरकार से आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों की जानकारी दी।

वहीं सीएम रावत ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और उनके निकटवर्ती प्रमुख मंदिरों के लिए राज्य में देवस्थानम बोर्ड के बनाए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने अप्रैल 2020 में होने वाले ‘वैलनेस समिट’ के शुभारंभ के लिए भी पीएम मोदी से उत्तराखंड आगमन का अनुरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static