CM रावत ने की सिंचाई और पर्यटन विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 06:33 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में सिंचाई और पर्यटन विभाग की समीक्षा की।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री डेश बोर्ड पर आधारित ‘की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर' पर आधारित समीक्षा के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, हर हाल में निर्धारित समय से पूर्व पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रत्येक महीने कार्य स्थल का भ्रमण कर कार्य की प्रगति देखें। सचिव स्तर से भी फील्ड में कार्यों का निरीक्षण किया जाए। खराब नलकूपों को तुरंत ठीक करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसानों को सिंचाई के लिए पानी की कमी न हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पम्पों की व्यवस्था भी रखी जाए।

वहीं सीएम ने कहा कि सौंग और जमरानी बांध बड़ी परियोजना हैं। सौंग बांध का डिजाइन, जंगलों और पर्यावरण निकासी का कार्य जल्द कर लिया जाय। इसके लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना के लिए भी सभी क्लीयरेंस सम्बन्धी कार्य जल्द कर लिए जाएं। जमरानी बांध के लिए शुरुआती चरण में 47 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में गगास, पिथौरागढ़ में थरकोट, लोहाघाट के समीप कोलीढ़ेक एवं पौड़ी में ल्वाली झील के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में त्रिवेन्द्र ने हरिद्वार जिले के भौरी में पेयजल के परीक्षण के भी निर्देश दिए हैं, ताकि वहां के निवासियों को हो रही कठिनाई को दूर किया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि केदारपुरी की मंदाकिनी नदी की सुरक्षा का पुनर्निमाण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बता दें कि हरिद्वार के जगजीतपुर में सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का कार्य नवम्बर 2019 तथा विकासनगर के पांच गांवों में स्प्रिंकलर आधारित लिफ्ट सिंचाई निर्माण की योजना का कार्य, मार्च 2020 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। राज्य में फ्लोटिंग सोलर पॉवर संयंत्र की स्थापना के लिए समझौता हो चुका है। इसकी डीपीआर, निविदा एवं निर्माण की कार्रवाई की जा रही है। इससे प्रतिवर्ष 3 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static