CM रावत ने दिल्ली आवास से कामकाज किया शुरू, AIIMS से मिली छुट्टी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 05:00 PM (IST)

देहरादूनः दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिलने के 3 दिन बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार से दिल्ली स्थित अपने आवास से कामकाज शुरू कर दिया।

यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ''मुख्यमंत्री ने मंगलवार से कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होंने पृथकवास अवधि के बाद दिल्ली स्थित आवास से फाइलों का निस्तारण शुरू कर दिया है।'' कोरोना के उपचार के लिए रावत को 28 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें 2 जनवरी को छुटटी दे दी गई थी। रावत उसके बाद से दिल्ली स्थित अपने आवास में पृथकवास में रह रहे थे।

वहीं इससे पहले 18 दिसंबर को सीएम रावत के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वह देहरादून स्थित अपने आवास में पृथकवास में रहने लगे। बाद में हल्का बुखार आने के बाद उन्हें 27 दिसंबर को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाए जाने के बाद अगले दिन उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static