हरिद्वारः CM ने कुंभ कार्यों का किया निरीक्षण, अखाड़ा परिषद के महामंत्री सहित कई नेता रहे मौजूद

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 11:35 AM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर कुंभ कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज और अखाड़े से जुड़े कई संत भी मौजूद रहे।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने बैरागी कैंप, गौरीशंकर दीप और कुंभ के लिए बनाया जा रहा देवपुरा टापू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने नवम्बर तक समय सीमा तय कर अधिकारियों को सभी कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए। वहीं सीएम रावत ने कहा कि इस बार कुम्भ मेला क्षेत्र का विस्तारीकरण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही मेला प्रशासन जल्द ही संतों के साथ मिलकर इसे मूर्त रूप देगा और कुम्भ को भव्य रूप देने के लिए सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।
PunjabKesari
बता दें कि संत समाज भी सरकार के इस प्रयास से उत्साहित नजर आया। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने कहा कि कुंभ विस्तार की मांग अखाड़ा परिषद द्वारा 2010 से की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static