CM रावत का उद्योगपतियों से आग्रह- केंद्र सरकार द्वारा EPF में दी गई छूट का लाभ उठाएं संस्थान

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 06:20 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी औद्योगिक संस्थानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भारत सरकार द्वारा ईपीएफ में दी गई छूट का लाभ उठाने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में आम जन को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरु की गई है। इसी के अंतर्गत मार्च से अगस्त 2020 तक छह माह के लिए ऐसे उद्योगों, जिनमें 100 या इससे कम श्रमिक/कर्मचारी कार्यरत हों और साथ ही 90 प्रतिशत श्रमिक अथवा कर्मचारी 15 हजार रूपए से कम वेतन ले रहे हों, के भविष्य निधि का अंशदान का वहन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।

वहीं सीएम रावत ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, देहरादून के क्षेत्राधिकार में कुल 4502 ऐसे संस्थान हैं, जो कि उक्त योजना के तहत कवर हो सकते हैं, परंतु अभी आधे से भी कम संस्थानों ने इसका लाभ लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static