OSD के कोरोना संक्रमित होने के बाद CM रावत सेल्फ क्वारंटाइन, मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 03:53 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर 3 दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं। इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी दूसरी बार स्थगित कर दी गई।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की कोरोना जॉच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद एक बार फिर वह 3 दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के एक अन्य ओएसडी और एक सलाहकार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद 25 अगस्त को वह 3 दिन के पृथक-वास में चले गए थे। जांच रिपोर्ट में कोरोना-मुक्त पाए जाने के बाद 30 अगस्त को वह पृथक-वास से बाहर आए थे।

वहीं सीएम रावत के पृथक-वास में जाने के कारण राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। इससे पहले 26 अगस्त को प्रस्तावित बैठक भी रावत के पृथक-वास के कारण स्थगित की गई थी। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढता जा रहा है। साथ ही महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त 280 लोग इससे जान भी गंवा चुके हैं।

Nitika