आपदा पीड़ितों का हाल जानने आज 2 दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ आएंगे CM रावत

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 03:58 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज अपने 2 दिवसीय दौरे पर सीमांत पिथौरागढ़ जिले आएंगे, जहां वह उच्च हिमालयी क्षेत्र बरम में आपदा पीड़ितों का हाल जानेंगे। साथ ही पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार को आपदा पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर जाएंगे, जहां वे पीड़ितों से बात करेंगे और उनका हाल जानेंगे। इसके बाद यहां से सीधे नैनी सैनी हवाई अड्डा पहुंचकर पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान के लिए रवाना होंगे और वह नव निर्मित्त कार पार्किंग स्थल और नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।

इसके बाद सीएम रावत लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में कुछ देर रूकेंगे। शुक्रवार शाम को वे विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ जिले की समीक्षा बैठक लेंगे। वह रात्रि विश्राम वन विभाग के विश्राम गृह में करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 19 सितम्बर को नैनी सैनी हवाई अड्डा से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static