ऊधम सिंह नगर पहुंचे CM, विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 06:47 PM (IST)

ऊधम सिंह नगर(यामीन अहमद मलिक): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और खटीमा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 

देहरादून से सीएम सितारगंज सिडकुल पहुंचे, जहां उन्होंने बारह राणा स्मारक में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही उन्होंने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रदांजलि अर्पित की। 

सितारगंज के बाद सीएम ने खटीमा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर वहां 14 करोड़ की लागत से बने नागरिक चिकित्सालय का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया। इस दौरान सीएम ने खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभाओं के लिए 56 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं सरकार आम जनता को उपलब्ध करवाएगी।