सीएम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह में हुए शामिल

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 05:30 PM (IST)

नैनीताल(ताराजोशी): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हल्द्वानी पहुंचकर महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम ने राज्य सहकारी बैंक के मुख्यालय का भी लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी पहुंचकर सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर ई-रिक्शा जनकल्याण योजना के अन्तर्गत 2 महिलाओं को ई-रिक्शा की चाबी सौंपकर योजना की शुरुआत भी की। इस योजना का लाभ पाकर महिलाएं काफी खुश दिखाई दी और उन्होंने सीएम का आभार प्रकट किया।

सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं को प्रथम स्थान पर लाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन सफल रूप से कर रही है। इसके साथ-साथ उन्होंने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ और उज्जवला गैस योजना सहित केंद्र और राज्य की कई योजनाओं के बारे में बताया।