CM का रुद्रपुर दौरा, कहा- भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 05:56 PM (IST)

रुद्रपुर(यामीन अहमद मलिक): मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मंगलवार को रुद्रपुर का दौरा किया। सीएम तराई के संस्थापक प.राम सुमेर शुक्ल की मूर्ति का अनावरण करते हुए उनकी 102वीं जयंती में शामिल हुए। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार गरीबों की सरकार है। गरीबों को मिलने वाले राशन में घोटाले को देखते हुए जांच करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ एनएच 74 घोटाले में भी एसआईटी 10 लोगों को जेल भेज चुकी है। सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बख्शेगी। 

हरीश रावत पर किया पलटवार 
मुख्यमंत्री ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कोई हक नहीं कि वह एनएच 74 घोटाले के मुद्दे पर सरकार से कुछ बोले, क्योंकि यह सभी घोटाले उनकी सरकार में हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के राजस्व को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी अपना काम कर रही है और इस मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।