CM ने की अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 06:30 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। 

मदन कौशिक ने दी बैठक की जानकारी 
मदन कौशिक ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द घोषणाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में विधायकों की शिकायतों को भी दर्ज किया गया है। इस दौरान बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ढीले-ढाले रवैये को छोड़कर विकास की गति को बढ़ाया जाए। 

कांग्रेस विधायक ने बोला राज्य सरकार पर हमला 
वहीं समीक्षा बैठक में रानीखेत से कांग्रेस विधायक करन माहरा ने कहा कि अधिकारियों ने रानीखेत विधानसभा के लिए कोई भी तैयारी नहीं की है। रानीखेत विधायक ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने डेढ़ साल के कार्यकाल में सरकार नो केवल घोषणाएं ही की है, किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया है। 

समीक्षा बैठक में कई विधायक हुए शामिल 
बता दें कि इस बैठक में प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। इसके साथ ही बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिह और रानीखेत से कांग्रेस विधायक करन माहरा भी शामिल हुए। 


 

Nitika