शहरी विकास मंत्री द्वारा संचालित योजनाओं की सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 12:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलाधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। 
PunjabKesari
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। सीएम द्वारा की गई योजनाओं की समीक्षा में स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल रही। शहरी परिवारों को जलापूर्ति सीवरेज, ड्रेनेज तथा शहरी परिवहन उपलब्ध करने के लिए चलाई जा रही अमृत योजना की भी समीक्षा की गई।
PunjabKesari
इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और सुपरवाइजरों की जवाबदेही तय की जाए। 
PunjabKesari
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है, जिसमें सभी अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static