शहरी विकास मंत्री द्वारा संचालित योजनाओं की सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 12:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलाधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। सीएम द्वारा की गई योजनाओं की समीक्षा में स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल रही। शहरी परिवारों को जलापूर्ति सीवरेज, ड्रेनेज तथा शहरी परिवहन उपलब्ध करने के लिए चलाई जा रही अमृत योजना की भी समीक्षा की गई।

इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों और सुपरवाइजरों की जवाबदेही तय की जाए। 

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है, जिसमें सभी अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। 

Nitika