CM रावत ने की श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में CORONA की व्यवस्थाओं की समीक्षा

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:42 AM (IST)

 

श्रीनगरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही जिले में कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहर से आने वाले लोगों की मानकों के अनुसार परीक्षण और सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन के नियमों का पालन हो। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ग्राम प्रधानों को हर सम्भव सहायता दी जाए। गरीबों और बाहर से आने वालों के लिए राशन की कमी न हो।

सीएम रावत ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि घर से बाहर निकलने पर लोग मास्क का उपयोग अनिवार्यता से करें। लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए। किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर शासन को तत्काल अवगत करवाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static