CM ने की पौड़ी, रुद्रप्रयाग और थराली जिले के विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 05:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में पौड़ी, रुद्रप्रयाग और थराली जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विधानसभाओं के विकास कार्यो की समीक्षा की। 

पौड़ी जिले की अधिकांश घोषणाएं हो चुकी हैं पूरीः सीएम 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समांतर विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते सभी विधायकों को समीक्षा बैठक के दौरान बुलाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पौड़ी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जितनी भी घोषणाएं हुई हैं, उनमें से अधिकांश घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही शेष घोषणाओं पर काम किया जा रहा है। 

सीएम ने की कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा 
बता दें कि समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के सभी अधिकारी, मुख्य सचिव सहित सभी विधायक मौजूद थे। पौड़ी जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं। इन सभी सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया हुआ है। सीएम ने कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। 
 

Nitika