सीएम ने NRC के मुद्दे पर दिया बयान- रोहिंग्या मुसलमानों को राज्य से किया जाएगा बाहर

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 04:29 PM (IST)

देहरादूनः असम के बाद अब उत्तराखंड में भी एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बयान जारी किया है। 

जानकारी के अनुसार, देहरादून के भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रदेश पदाधिकरियों की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने बयान जारी किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर राज्य में अवैध तरीके से बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान निवास कर रहे हैं तो उन्हें खदेड़ कर बाहर निकाला जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पुलिस से लेकर प्रशासन तक की नजरें ऐसे लोगों पर है। इन लोगों की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की जानकारी मिलते ही उनको इस बात की सूचना दी जाए। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर असम के बाद अब उत्तराखंड में भी एनआरसी का मुद्दा गरमाने लगा है। 

Nitika