NH 74 घोटाले पर बोले CM, भ्रष्टाचार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 03:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एनएच-74 घोटाले पर बयान देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के दौरान किए गए वादों को सरकार ने पूरा किया है। जल्द ही जनता की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जन सुनवाई के माध्यम से रावत आम जनता की समस्याओं को सुनते हैं।

बता दें कि हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एनएच 74 घोटाला हुआ था। उधमसिंह नगर जिले में एनएच-74 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में बांटी गई मुआवजा राशि में 300 करोड़ रुपए का कथित घोटाला किया गया था।