राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे को लेकर CM हुए सख्त, अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 06:56 PM (IST)

देहरादून (कुलदीप  रावत): मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे को लेकर अपने तेवर सख्त कर लिए हैं। उन्होंने सचिवालय में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक मेें सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुनियोजित ट्रेफिक प्लान बनाया जाए।

मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विभाग को उनकी जिम्मेदार बखूबी निभाने के निर्देश दिए गए।  लोक निर्माण विभाग को सड़कों का समतलीकरण एवं पैचवर्क करने, वन विभाग को चिन्हित स्थानों पर सौन्दर्यीकरण तथा जल संस्थान को पानी के लीकेज की मुरम्मत करने के निर्देश दिए। सीएम द्वारा विद्युत विभाग को सख्त निर्देश दिए कि कहीं भी झूलती हुई तारें दिखाई ना दें। 

मुख्य सचिव ने भी जारी किए निर्देश 
मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर खत्म की जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।