मुख्यमंत्री ने चीन की इस हरकत को बताया कायरतापूर्ण, हरीश रावत ने कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 05:37 PM (IST)

 

देहरादूनः गलवान घाटी भारतीय जवानों के खून से लाल हुई तो देश में इसको लेकर उबाल आना लाजमी था। इस मौके पर देशवासी सत्तादल और विपक्ष जैसी बातों को भूलकर सेना के लिए और सेना के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चीन की इस हरकत को कायरतापूर्ण और विश्वासघात वाला बताया है। उन्होंने कहा कि सीमा पर चीनी सेना 1962 को दोहराना चाहती थी लेकिन जैसा जवाब सेना के जवानों ने दिया है उससे चीन समझ गया है कि ये 1962 वाला भारत नहीं है।

चीन ने पीठ में घोपा छुराः हरीश रावत
भारतीय सेना और केंद्र सरकार की तरफ से भी इस घटना के बाद अपने अपने स्तर से जवाब दिया जा रहा है लेकिन विपक्षी दल के नेता भी इस मामले पर राजनीति नहीं बल्कि सच्चे देशभक्त की तरह सेना के साथ खड़े हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने बताया कि चीन ने पीठ में छुरा घोपा है। देश शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा। उधर चीन को एक बात समझ लेनी चाहिए कि भारत अपनी एक इंच जमीन भी नही देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static