CM त्रिवेंद्र ने सचिवायल में की ‘जल जीवन मिशन‘ की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 05:04 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में ‘जल जीवन मिशन’ की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके तहत होने वाले कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाए।

जानकारी के अनुसार, त्रिवेंद्र ने कहा कि वर्ष 2024 से पहले हमें ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में जल पहुंचाना है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। पानी की उपलब्धता के साथ ही शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए जाए, जहां पानी की गुणवत्ता सही नहीं हैं उन क्षेत्रों के लिए पूरी योजना बनाए जाए।

रावत ने कहा कि इस मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए पेयजल, राजस्व एवं वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर इस मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य पूरा करें।

Edited By

Diksha kanojia