CM त्रिवेंद्र का जिलाधिकारियों को निर्देश- डेंगू से बचाव के लिए चलाया जाए जन जागरूकता अभियान

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 06:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

सीएम त्रिवेंद्र ने शनिवार को सचिवालय में कोरोना वायरस एवं डेंगू से बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में हम इसे पूरी तरह कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, इसके लिए ठोस रणनीति बनाई जाए।

मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो। नगर निकायों द्वारा समय-समय पर फोगिंग की जाए। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो, इसके लिए डाॅक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करें। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static