सीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, डॉक्टरों को उचित उपचार करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 10:28 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती चंबा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना के 14 घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ. रविकांत से अपेक्षा करते हुए कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी ना रहे। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार घायलों के उपचार के लिए हर संभव सहायता करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद हैं। उनके द्वारा दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
PunjabKesari
सीएम ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं घटित ना हो, इसके लिए ठोस कार्ययोजना भी बनाई जाएगी। बता दें कि दुर्घटना के बाद घायलों को 2 हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स अस्पताल में लाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static