CM की पत्नी ने सोशल एक्टिविस्ट पर दर्ज कराया मुकद्दमा, छवि खराब करने का लगाया आरोप

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 03:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पत्नी सुनीता रावत ने सोशल एक्टिविस्ट सुभाष शर्मा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाया है। सुनीता रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुभाष शर्मा के द्वारा उनकी छवि को खराब किया गया है। 

जानकारी के अनुसार, सुनीता रावत ने डालनवाला थाने में आईपीसी की धारा 469, 504 और आईटी एक्ट के अन्तर्गत सुभाष शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सीएम की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुभाष शर्मा के द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है। सुभाष शर्मा ने अफवाह फैलाते हुए कहा कि वह बारहवीं पास है और उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के कार्यकाल में नौकरी दी गई थी। सुभाष शर्मा के द्वारा इस अफवाह को शिक्षा विभाग और जनता में प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाया गया था।

इस पर सुनीता रावत का कहना है कि यह बात बिल्कुल गलत है। इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। बता दें कि सुभाष चन्द्र ने यह बात 30 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी। इसके बाद उनके द्वारा इस बात को 7 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोबारा दोहराई थी। 
 

Nitika