जहां देश की आजादी की खबर 5 दिनों बाद पहुंची, उस गांव में 15 अगस्त को CM करेंगे ध्वजारोहण

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 12:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के एक गांव के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस गांव में जाकर ध्वजारोहण करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब इस गांव में सीएम के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत चीन बॉर्डर पर बसे घमशाली गांव में 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण करने का आग्रह किया। इस पर सीएम ने विधायक के आग्रह को स्वीकार कर लिया। 

बता दें कि उत्तराखंड का यह गांव बहुत ही पिछड़ा हुआ इलाका है। इस गांव में भारत के आजाद होने की सूचना भी 5 दिनों के बाद पहुंची थी। सुदूर इलाका होने के कारण इस गांव में सूचना बहुत देरी से पहुंचती है। इस गांव में आज तक कोई सीएम या मंत्री शायद ही कभी पहुंचा हो।  

Nitika