कांवड़ मेले को लेकर मुख्यमंत्री हरिद्वार में करेंगे बैठक, तैयारियों का लेंगे जायजा

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 03:49 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरिद्वार में बैठक करने जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेले को लेकर अधिकरियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर हरिद्वार के सीएमओ तक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके साथ-साथ कांवड़ मेले को लेकर शासन-प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को सुचारू ढंग से निपटाने के लिए टिहरी पुलिस प्रशासन सतर्क दिखाई दे रही है। कांवड़ यात्रा टिहरी जिले से होकर गुजरती है। यात्रा का समापन भी मुनिकीरेती नीलकंठ महादेव में होनी है।

वहीं कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कांवड़ क्षेत्र को 2 जोनों में बांटा गया है। इसके साथ ही पार्किंग के लिए 11 जगहों को चिन्हित किया गया है ताकि यातायात भी सुचारू ढंग से चल सके। इस दाैरान भारी पुलिस बल भी तैनात की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। 

Nitika