प्रकाश पर्व पर CM रावत ने रेस कोर्स गुरुद्वारा पहुंचकर टेका माथा, की अमन और शांति की कामना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 11:11 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर रेस कोर्स गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका। इसके साथ ही पूरे देश में अमन और शांति की कामना की।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गुरु नानक जी के बताए हुए मार्ग पर हर किसी व्यक्ति को चलना चाहिए और उनका त्याग तपस्या के कारण ही आज पूरी दुनिया में उनके नाम की मिसाल दी जाती है। इसके साथ ही साथ सीएम ने प्रकाश पर्व के मौके पर सभी सिख समुदाय के लोगों के साथ-साथ राज्यवासियों को गुरु नानक पर्व की बधाई भी दी।

बता दें कि देहरादून में गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिवस को प्रकाश पर्व के रूप में बड़ी धूमधाम के साथ रेस कोर्स गुरुद्वारा में मनाया गया। जहां सिख समुदाय की कई संगतें गुरुद्वारा में माथा टेक रही थी और बड़ी तादाद में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर शिरकत की।
 

Nitika