CM योगी के पिता और विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे शहीद मेजर के घर, परिजनों को दी सांत्वना

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 11:34 AM (IST)

देहरादूनः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट में मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत की खबर सुनते ही शहीद के घर में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शहीद के परिजनों से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह शहीद के बलिदान को नमन करते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट भी शहीद चित्रेश बिष्ट के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही सीएम योगी के पिता ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि आर-पार की लड़ाई कर आतंकवाद का नामोनिशान खत्म कर दिया जाए।
PunjabKesari
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को डिफ्यूज करने के दौरान हुए विस्फोट में देहरादून निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static