सत्र में बड़ी लापरवाहीः विधायकों और पत्रकारों के खाने में मिला कॉकरोच, दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 05:50 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। सत्र के अंतिम दिन विधायकों और पत्रकारों के खाने में कॉकरोच मिलने से विधानसभा में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, इन दिनों राजधानी देहरादून में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इसी के चलते विधायकों और पत्रकारों का जमावड़ा विधानसभा में लगा हुआ है। सत्र के अंतिम दिन विधायकों और पत्रकारों के खाने में अचानक कॉकरोच निकल गया, जिससे विधानसभा में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कुछ पत्रकारों को उल्टी आ गई, जिसके बाद सभी पत्रकार एकत्रित होकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के पास शिकायत करने पहुंचे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत विधानसभा के सचिव को जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा विधायकों अधिकारियों और पत्रकारों को खान-पान का सभी इंतजाम विधानसभा के द्वारा करवाया जाता है। सत्र के दौरान खाने पीने का इंतजाम करने के लिए देहरादून के प्रसिद्ध कुमार स्वीट्स को इसका टेंडर दिया गया।
 

Nitika