कमिश्नर ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 01:00 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं को गणित, अंग्रेजी, हिन्दी और विज्ञान के विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी महत्वः कमिश्नर 
कमिश्नर ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी विषयों का ध्यान लगाकर अध्ययन करें। इसके साथ ही आयुक्त के द्वारा विद्यार्थियों से कई सवाल भी पूछे गए, जिनके बच्चों के द्वारा सही उत्तर देने पर वह काफी संतुष्ट दिखाई दिए। वहीं राजीव रौतेला ने कहा कि आज के प्रतियोगिता के युग में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकुद भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इससे खेलकूद के द्वारा भी बच्चे आगे बढ़कर देश और राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे। 

स्कूल के पुस्तकालय को किया जाएगा अपग्रेडः कमिश्नर 
इसके अतिरिक्त कमिश्नर ने कहा कि स्कूल की सारी कमियों को जल्द से जल्द समाप्त किया जाएगा। इसके साथ ही पुस्तकालय को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसके द्वारा बच्चों को स्कूल में ही ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध हो सकेंगी। 

Nitika