शर्मसारः कमिश्नर के किया निरीक्षण, बच्चे नहीं बता पाए CM का नाम

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 07:05 PM (IST)

नैनीताल: नैनीताल में स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे कुमाऊं मंडलायुक्त चंद्रशेखर भट्ट काफी निराश हो गए। उन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जांच की।

इस दौरान उन्हें कई तरह की अव्यवस्थाएं देखने को मिली। मंडलायुक्त ने देखा कि छठी कक्षा के बच्चों को पहाड़ा नहीं आया। इसके साथ-साथ बच्चों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल का नाम तक भी नहीं पता।

वहीं दूसरी तरफ 12वीं की राजनीतिक शास्त्र को लोकसभा स्पीकर, उत्तराखंड की लोक सभा सीटें, विधायक का नाम तक नहीं पता। कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।