उत्तरकाशीः आयुक्त रविनाथ रमन ने गंगोत्री धाम का किया स्थलीय निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 10:17 PM (IST)

 

पौड़ी/उत्तरकाशीः उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के आयुक्त और चारधाम देवस्थानम विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविनाथ रमन ने शनिवार को गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रमन ने वहां स्नान घाट और साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। तीर्थ पुरोहितों द्वारा मुखबा जांगला सड़क बनाने की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वन भूमि के निस्तारण होने के बाद शीघ्र ही सड़क मार्ग बनाने की कारर्वाई की जाएगी। आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोविड के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है। परिस्थितियां अनुकूल रहने पर अगले कुछ महीनों बाद चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी में कोविड के कुछ मामले जरूर कम हुए है लेकिन फिर भी सतकर्ता एवं सावधानी बरतनी जरूरी है तथा सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करना है। इस दौरान, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, उप जिलाधिकारी, भटवाड़ी, देवेंद्र सिंह नेगी, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, रविन्द्र सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल भी उपस्थित रहे।

Content Writer

Diksha kanojia