कोरोना टीकों के लिए उत्तराखंड सरकार ने कमेटी का किया गठन

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 11:09 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की अनुपलब्धता को देखते हुए इन टीकों या स्पूतनिक जैसे अन्य टीकों को दूसरे देशों से आयात करने हेतु एक समिति का गठन किया है।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा यहां इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जनता को तत्काल टीका लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है लेकिन वर्तमान में उपयोग की जा रहे कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की अनुपलब्धता को देखते हुए इन टीकों या स्पूतनिक जैसे अन्य टीकों को आयात करने पर विचार के लिए यह समिति बनाई गई है।

बता दें कि 5 सदस्यीय यह समिति उक्त टीकों को ग्लोबल टेंडरों के माध्यम से क्रय किए जाने हेतु तत्काल कार्रवाई करेगी।

Content Writer

Nitika