सीएम एप पर एक परिवार ने दर्ज करवाई शिकायत, 30 सालों से पसरा अंधेरा रोशनी में बदला

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 11:39 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम एप ने 30 वर्षों से एक परिवार में पसरा हुआ अंधेरा रोशनी में बदल दिया। 

जानकारी के अनुसार, नई बस्ती डालनवाला, देहरादून निवासी साइकिल रिपेयरिंग का काम करने वाले नंद किशोर के घर में 30 साल से बिजली का कनेक्शन नहीं था। उन्होंने बिजली विभाग से बिजली का कनैक्शन लगवाने की कोशिश की लेकिन उन्हं सफलता नहीं मिली। इस पर सामाजिक कार्यकर्त्ता अनुराग भाटिया को जब यह बात पता चली, तो उन्होंने नंद किशोर के घर बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए सीएम एप पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने पर बिजली विभाग चिंता में पड़ गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने नंद किशोर से बिजली के कनेक्शन का फॉर्म भरवाया। 

बता दें कि फॉर्म भरने के कुछ घंटों के भीतर ही उनके घर पर बिजली का नया कनेक्शन लगवा दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static