CM के मोबाइल एप पर दर्ज हुई शिकायत, बिजली से रोशन होगा रतगांव

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 06:05 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के विकास खंड थराली के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र रतगांव आजादी के सात दशक बाद बिजली से रोशन होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आफिशियल मोबाइल एप में दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए शासन ने कार्रवाई के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय को यूपीसीएल अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, निविदा खोलने के बाद 28 फरवरी तक विद्युतीकरण का कार्य आबंटित कर दिया जाएगा। यूपीसीएल.ने गांव को केंद्र पोषित दीन दयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना के द्वारा बिजली से रोशन करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही यह भी कहा कि रतगांव में जून महीने तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। 

बता दें कि क्षेत्र के निवासी प्रदीप सिंह फरस्वाण ने 7 फरवरी को मुख्यमंत्री के मोबाइल एप पर रतगांव की जन समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया था कि आजादी के 70 साल बाद भी विकास खंड थराली के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र रतगांव बिजली की रोशनी से वंचित है।