हरिद्वार: प्रशासन की पहल, आपदा से निपटने के लिए किया कार्यशाला का आयोजन

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 12:37 PM (IST)

हरिद्वारः हरिद्वार में आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठी पहल की है। यहां प्रेस क्लब सभागार में आपदा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आपदा प्रबंधन और ​मीडिया में आपसी सामंजस्य बनाने पर चर्चा की गई।

इस दौरान विभिन्न पत्रकारों ने अपने और से ​जिला प्रशासन को कई सुझाव दिए। वही जिला प्रशासन ने भी अपने और से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित कार्रवाई और उसकी तैयारियों के विषय में बताया। इस अवसर पर मुख्य आपदा प्रबंधन अधिकारी ने टोल फ्री नंबर 1077 के विषय में भी जानकारी दी। 

जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आपदा के समय अक्सर अफवाहें ज्यादा फैलने का भय रहता है। ऐसे में मीडिया अपना कार्य बखुबी निभाए तो इससे बचा जा सकता है। आपदा के समय सभी को ​मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता रहती है तभी इस आफत से निपटा जा सकता है।

Deepika Rajput