फिल्म ''बत्ती गुल मीटर चालू'' की शूटिंग के लिए टिहरी पहुंचे शाहिद, CM ने दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 03:47 PM (IST)

टिहरी(सूर्य रामोला): उत्तराखंड के नई टिहरी में बॉलीवुड फिल्म 'बत्ती गुल-मीटर चालू' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत ने अभिनेता शाहिद कपूर और निर्माता नारायण सिंह के साथ नई टिहरी के पडियार हाउस मे किया। 

एक महीने तक चलेगी शूटिंग 
इस फिल्म की शूटिंग नई टिहरी के विभिन्न स्थानों पर की जा रही है, जो कि एक महीने तक नई टिहरी में चलेगी। फिल्म की शूंटिग में अहम भूमिका अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रद्वा कपूर और यामी गौतम की रहेगी। फिल्म की थीम 'बत्ती गुल मीटर चालू' रखी है। 

कलाकारों के लिए की घोषणा 
फिल्म के शुभांरम्भ के लिए नई टिहरी पंहुचे राज्य के मुख्यमंत्री ने फिल्म के कलाकारों के लिए एक घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए टैक्स फ्री की जाएगी, जिससे कि राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं देश-विदेश से भी राज्य की खूबसूरत वादियों में शूंटिग के लिए कलाकार भी आएंगें। 

शूटिंग करने के लिए दी बधाई 
सीएम ने शाहिद कपूर को टिहरी में फिल्म शूटिंग करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जितना भी शुल्क प्रतिदिन के हिसाब से सरकार को दिया गया है, उसे उन्हें वापस किया जाएगा और निशुल्क शूटिंग पहाड़ों में की जाएगी।