कांग्रेस का AIIMS ऋषिकेश में भ्रष्टाचार का आरोप, CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 01:45 PM (IST)

ऋषिकेशः कांग्रेस ने यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सामान की खरीद और भर्तियों में बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। साथ ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इसकी जांच करवाने की मांग की।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस ने 15 अप्रैल, 2020 का एक ई-वे बिल भी पेश किया, जिसके अनुसार देहरादून के एक विक्रेता ने एम्स ऋषिकेश के लिए 59,173 रुपए का सामान पानी के जहाज से भेजा। देहरादून और ऋषिकेश के बीच नौपरिवहन की सुविधा न होने के चलते इस ई-वे बिल को ‘‘फर्जी'' बताते उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा, ‘‘हम इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं क्योंकि संस्थान में दबे हुए इस तरह के और भी मामले हो सकते हैं।''

वहीं ई-वे बिल के अनुसार, खेप राजेंद्र नगर, कौलागढ़ रोड, देहरादून से भेजी गई और पशुलोक, ऋषिकेश में पहुंची। सारस्वत ने यह भी आरोप लगाया कि कोविड की पहली और दूसरी लहर में एम्स ऋषिकेश में मरीजों के उपचार में घोर लापरवाही बरती गई और उनके तीमारदारों से भी उचित व्यवहार नहीं किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static