हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कई मुद्दों पर लगाई फटकार, कांग्रेस ने कसा करारा तंज

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 06:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट के द्वारा राज्य सरकार को लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर फटकार लगाई जा रही है। इसी के चलते कांग्रेस ने इसे मुख्य मुद्दा बना लिया है। 

राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहींः प्रीतम सिंह 
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केवल अधिकारियों के कहने पर ही फैसले ले रही है। इन फैसलों के विरोध में लोग हाईकोर्ट की शरण में जा रहे हैं। इसके चलते कोर्ट के द्वारा सरकार को फटकार लगाई जा रही है। वहीं सरकार के वकील भी उनका पक्ष सही ढंग से नहीं रख पा रहे है। 

कांग्रेस ने सरकार पर कसा करारा तंज 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर करारा तंज कसते हुए कहा कि राज्य को भाजपा सरकार के द्वारा नहीं बल्कि हाईकोर्ट के द्वारा चलाया जा रहा है। बता दें कि कोर्ट ने राज्य सरकार को नगर निकाय, साहसिक खेलों, अतिक्रमण, जलविद्युत परियोजना के साथ ही अन्य कई मामलों पर फटकार लगा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static