हरिद्वारः डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 02:35 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में कांग्रेस ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार का घेराव किया है। इसी के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने डेंगू से निपटने के लिए राज्य सरकार को फेल बताया। इसके साथ ही धरने में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। डेंगू की बीमारी महामारी का रूप लेने जा रही है। सरकार ने डेंगू से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किए और ना ही चिकित्सालयों में डेंगू की जांच के उपकरण मौजूद हैं। सरकार की लापरवाही के कारण राज्य में डेंगू से कई लोग जान गंवा चुके हैं।

बता दें कि शनिवार को भारी संख्या में कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर उपवास और धरना-प्रदर्शन किया।
 

Nitika