अतिक्रमण पर SC से राहत ना मिलने पर कांग्रेस ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 01:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर इन दिनों पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से अतिक्रमण हटाने के लिए समय-सीमा बढ़ाने पर राहत ना मिलने पर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

सरकार के ही विधायक धरने पर बैठेः प्रीतम सिंह 
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध मलिन बस्तियों को बसाने का काम किया है लेकिन राज्य की भाजपा सरकार इसे उजाड़ने का काम कर रही है। इसके साथ ही प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार की मलिन बस्तियों को तोड़ने को लेकर सरकार के ही विधायक धरने पर बैठ रहें हैं। 
PunjabKesari
भाजपा ने किया पलटवार 
वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन मलिन बस्तियों को बसाया है, वह अवैध रूप से गलत है। सरकार तो केवल उनके बारे में सोच रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static